भूदोली से आगवाड़ी फाटक सड़क का किया शिलान्यास

Feb 23, 2023 - 15:28
 0
भूदोली से आगवाड़ी फाटक सड़क का किया शिलान्यास

पाटन, (निंस)। विधायक सुरेश मोदी ने ग्राम पंचायत भूदोली से आगवाड़ी फाटक (एस.एच. 37 बी) तक 54 लाख रूपए की लागत से 2.00 कि.मी. बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। सभी ग्राम वासीयों ने विधायक मोदी का मार्ल्यापण व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस सड़क की मांग काफी समय से चल रही थी। 
विधायक मोदी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और अब लोगो को कीचड़ तथा उबड़ खाबड़ सड़क से छूटकारा मिल जायेगा एवं आवागमन में आसानी होगी। हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिय वे हमेशा फिक्रमंद है। क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षो से लोगो की थी जो आज पूरा हुआ।
इस मौके पर विधायक मोदी ने विधायक कोष से ग्राम पंचायत अगवाडी में ढाणी नयावाशी की में  एक सिंगल फेश की बोरिंग देने की घोषणा की। 
 इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, नीमकाथाना ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल आडतिया, जिला परिषद सदस्य संतोष मीणा, पंचायत समिति सदस्य रेखा शर्मा, सरपंच दिनेश जांगिड़, शंकर गैसका, नगर अध्यक्ष बलदेव यादव,  प्रभात राणासर, रामकुमार यादव, हरफुल मीणा, दीपक गैसका, छगन आगवाड़ी, पूर्व सरपंच पूरण वर्मा, जागमाल मीना, संजय मीणा, घनश्याम स्वामी, बोदू मीणा, सावलराम सैनी, एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।