खैरथल में फैल रहा अतिक्रमण का जाल, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

खैरथल में फैल रहा अतिक्रमण का जाल, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी

कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड, मैन बाजार व आवासीय कॉलोनियों में अवैध कब्जे 

खैरथल। कस्बे में इन दिनों अतिक्रमण का जाल फैल रहा है। प्रशासन की ओर से कार्यवाही नहीं होने से लोग मैन बाजार और आवासीय कॉलोनियों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। पालिका बोर्ड की बैठक में भी सदस्यों ने कस्बे में अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी।
कस्बे के हरसोली रोड पर स्थित नाले पर सालों से रेलवे फाटक से लेकर अंडरब्रिज होते हुए अंबेडकर चौराहे तक सड़क के दोनों ओर बड़े बड़े खोखे लगा दिए गए हैं। इस मार्ग पर नाले के ऊपर कुछ लोगों के द्वारा अवैध खोखे रखे जा रहे हैं। खोखे मालिकों ने किराए पर दे रखें है जिनको लेकर किराएदारों ने अपने सामान को रोड तक लगाए रखें है। नगरपालिका प्रशासन अतिक्रमण पर कोई ध्यान नहीं देता जिसको लेकर आने वाले समय में नाले के ऊपर पूरी तरह अवैध अतिक्रमण हो जाएगा। नगरपालिका व पुलिस प्रशासन भी इन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं करती। कुछ चाट पकौड़ी की ठेली वालों ने भी अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे आए दिन जाम लगा रहता है।
वहीं दूसरी ओर लोगों ने कस्बे की आवासीय कॉलोनियों में भी अपने मकान से आगे सड़क पर रैंप बना लिए हैं। जिससे चौपहिया वाहन निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे स्टेशन से अग्रसेन चौराहे तक की स्थिति भी दयनीय बनी हुई है।कई मौहल्लों में तो दबंगों ने सरकारी नालियों को भी पाट दिया है। हेमू कालाणी चौक से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 जाने वाले मार्ग की हालत खराब है। सड़क पर दस - दस फुट तक अतिक्रमण किया हुआ है। कस्बे की भूड़ावाली में पालिका की सैकड़ों बीघा पर पक्की तामीर खड़ी हो गई। राजनीति के चलते बिजली, पानी की सुविधा भी पहुंचा दी गई है। कस्बे की अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने कई बार मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर अतिक्रमण हटाने की मांग भी की है।