जिला कलक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ 

May 21, 2023 - 17:00
 0
जिला कलक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ 

अलवर। जिला कलक्टर पुखराज सेन ने मिनी सचिवालय में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कार्मिकों, स्काउट गाइड व आमजन को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व आतंकवाद से पीडित है तथा देश में आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु हमारे वीर जवान सजगता व सतर्कतापूर्वक अपना दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की रोकथाम हेतु नागरिकों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण संगीत अरोडा, जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक हिमांशु शर्मा, गांधीवादी कार्यकर्ता सुगम चंद शर्मा, बक्शानन्द भारती, पंकज शर्मा, अतुलनाथ योगी, रामस्नेही शर्मा, प्रभातीलाल गुर्जर, किशोर सैनी सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।