नगर परिषद आयुक्त ने किया शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण

Apr 4, 2023 - 16:03
 0
नगर परिषद आयुक्त ने किया शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण

- अवैध पाए जाने पर निर्माण सामग्री जप्त की
अलवर। आयुक्त नगर परिषद अलवर द्वारा अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ पुरानी सब्जी मण्डी के पीछे, भगत सिंह सर्किल, स्कीम नं. 2 आदि क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तो अधिकांश निर्माण बिना भवन निर्माण स्वीकृति के पाये गये। अवैध रूप से चल रहे कार्यों में मकान मालिकों को नोटिस जारी किये तथा कार्य हाथों-हाथ बंद करवाये तथा निर्माण कार्य सम्बन्धी उपकरण जब्त किये गये। 
इसी दौरान स्कीम नं. 2 वार्ड नं. 57 की पार्षद देवेन्द्र कौर के पति मिन्टू सरदार ने आकर टीम के सदस्यों से उलझने लगा तथा आयुक्त व कर्मचारियों को कहने लगा कि मेरे वार्ड में आप किसी व्यक्ति का निर्माण कार्य नहीं रोकेंगे, क्योंकि लोगों ने मुझे वोट दिये हैं। पार्षद पति आयुक्त के ड्राईवर से उलझ गया तथा आयुक्त की गाड़ी का घेराव किया तो आयुक्त अपनी अतिक्रमण निरोधक दस्ते की गाड़ी में बैठकर वहाँ से निकल गये तथा मौके पर पुलिस जाब्ता भिजवाया, जिससे मामला शांत हो गया। 
इस प्रकार अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। आज की टीम आयुक्त के साथ राकेश शर्मा, अमर सिंह तथा 4-5 होमगार्ड थे। अगर भविष्य में अतिक्रमण टीम के साथ कोई बदतमीजी करेगा तो मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा ।
आयुक्त नगर परिषद अलवर ने आय बढ़ाने ( राजस्व वृद्धि) के लिए टीम गठित की है, जो अवैध व्यवसायिक भवनों की जांच, बिना स्वीकृति के बने भवनों, जिन भवनों का यू.डी. टैक्स जमा नहीं है, फायर एन.ओ.सी. नहीं है, भवन मानचित्र स्वीकृति के विपरीत निर्माण किया हो, पार्किंग नहीं छोड़ी हो, आवासीय भवन में वाणिज्यिक गतिविधियाँ चल रही हों, आदि की जाँच करके कार्यवाही की जावेगी ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।