चूरू सांसद राहुल कस्वां ने सरदारशहर से हनुमानगढ़ तक 150 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का लोकसभा में उठाया मुद्दा, सांसद बोले पिछले 15 वर्षों में हमारे नई रेल लाइन नहीं बिछी

सरदारशहर। चूरु लोकसभा सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा के दौरान सरदारशहर, पल्लू, रावतसर हनुमानगढ़ तक 150 किलोमीटर तक रेल लाईन बिछाने का मुद्दा लोकसभा के दौरान प्राथमिकता के साथ उठाते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षो से नई रेल लाईन नहीं बिछाई गई है। क्योंकि रिटन व इन्वेसमेट हमारे कम आती हैं। जिसका मुख्य कारण माल भाड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि 75 वर्ष की आजादी के बाद तहसील लेवल को रेल लाईन से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि चूरू लोकसभा के विकास में काफी ब्रेक लगा है। सांसद कस्वां ने कहा चूरू लोकसभा क्षेत्र में सड़कों, किसानों को क्लेम राजस्थान में सबसे सर्वाधिक मिला है। उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से हनुमानगढ़ से रावतसर -पल्लू सरदारशहर की नई रेल लाइन की मांग उठ रही है। इस संबंध में सरदारशहर पल्लू, रावतसर, हनुमानगढ़ क्षेत्र के लोगों ने खूब मांग करते हुए प्रधान मंत्री व रेल मंत्री के नाम काफी ज्ञापन सौंपे गए हैं। अब अगर यह रेल लाईन बिछाई जाती हैं तो दो लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर व चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों सहित कई जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। कांग्रेस नेता जयचंद शर्मा ने बताया कि उत्तरी राजस्थान में अभी तक नई रेल लाइन नहीं बिछाई गई। ऐसे में इलाके का विकास बहुत धीमा है। इस नई रेल लाइन की जरूरत है। सरदारशहर में इच्छापूर्ण बालाजी का मंदिर व रावतसर में बाबा रामदेव का मंदिर, पल्लू में मां ब्रह्माणी माता मंदिर है। इसीलिए यहां पर मेला भरता जिसमे लाखों लोग धोक लगाने पहुंचते हैं।