चोबदार बनी ओथ कमिश्नर 

Jan 16, 2023 - 15:41
 0
चोबदार बनी ओथ कमिश्नर 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जिला एवं सेशन न्यायाधीश चूरू ने एक आदेश जारी कर सुजानगढ़ की एडवोकेट मधु चोबदार को शपथ आयुक्त नियुक्त किया है। इसी प्रकार आठ अन्य अधिवक्ताओं को भी नियुक्तियां दी गई हैं। एडवोकेट मधु चोबदार के शपथ आयुक्त (ओथ कमिश्नर) बनने पर एडवोकेट बुद्धिप्रकाश प्रजापत, विक्रमसिंह चोबदार, सरोज देवी, विकास चोबदार, सुनील पंवार सहित अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मधु चोबदार को बधाई दी है। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।