फर्स्ट स्टेप एवं ब्लू बेल्स स्कूल के बच्चों ने की खाद्य सामग्री दान

Oct 26, 2024 - 12:08
Oct 26, 2024 - 12:15
 0

अलवर। ब्लू बेल्स एवं फर्स्ट स्टेप स्कूल के बच्चों के अभिभावकों द्वारा दिपावली पर 170 kg आटा, 11lt तेल, 70 kg चावल, 21kg दाल, 2kg बेसन, 500 बिस्किट, 25kg गुड, नमक, सूजी व अन्य खाद्य सामग्री विजन संस्थान को दान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपने हाथों से असहाय लोगों को खाना खिलाकर खुशी महसूस की 
इस दोरान राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष पुष्पराज शर्मा विद्यालय की निदेशक पूनम शर्मा प्रिंसिपल प्रगति अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।