बॉक्सर दानिश पूनिया ने सेमीफाइनल में पहु्रच कर राजस्थान के लिए पदक पक्का किया
सादुलपुर,। छठी यूथ पुरुष नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2023 जो कि गगटोक सिक्किम में 12 से 18 जून 2023 तक हो रही है, इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग एकेडमी राजगढ़ के बॉक्सर दानिश पूनिया ने 67 से 71 किलो भार वर्ग में शुक्रवार को शाम 5 बजे बिहार के बॉक्सर सक्षम शिखर को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले उसने केरल राज्य के अभिनराम को 4-1 से हराकर मुकाबला जीता, फिर दानिश ने गुरूवार देर सांय कर्नाटक के सोहिल तिवारी को भी 5-0 से हराया था और शुक्रवार को भी बहुत ही रोमांचक मुकाबले में बढिय़ा मुक्केबाजी का प्रदर्शन करते हुए उसने राजस्थान के लिए अंतिम चार में पहुँच कर पदक पक्का कर लिया है। इसी दौरान उनके साथ कोच रोहित टोकस गए हैं। वहीं उनके जीतने पर द्रोणाचार्य अवार्डी व चीफ कोच अनूप कुमार बघेला व टीम कोच रोहित टोकस को बधाई देने वालों में प्रो. दिलीप पूनिया, प्राचार्य सुनीता, महेंद्र फौजी नवां, ठेकेदार ओमप्रकाश कालरी, डॉ. राजकुमार फगेडिय़ा, महेंद्र डेला, प्रदीप सारण आदि ने खुशी व्यक्त की व बॉक्सिंग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल लेने हेतु प्रेरित किया।
फोटो-04-05 राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग एकेडमी राजगढ़ के बॉक्सर दानिश पूनिया
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति