100 जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित

Dec 29, 2022 - 15:43
 0
100 जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित


सुजानगढ़ (नि.स.)। अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा 100 जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित किए गए। कृषि उपज मंडी के पास कैलाश सर्राफ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अनुराग गोयल, डॉ. विनीता केडिया, सांवरमल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद जालान, सीडीपीओ गौरव चौधरी मंचासीन थे। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए डॉ. अनुराग गोयल ने भामाशाहों एवं समाजसेवियों से अपने आस-पास के गरीब एवं वंचित का हरसंभव सहयोग करने का आह्वान किया। मंडल के कैलाश सर्राफ ने अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में भगवतीप्रसाद जैसनसरिया, अमृतलाल पौद्दार, रेवन्तमल पंवार, मुरारीलाल सर्राफ, मनोज कुमार न्यामावाला, कमल कुमार न्यामावाला, विकास सराफ, हर्ष जालान, चन्द्रप्रकाश सराफ आदि मौजूद थे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।