399 मतदाताओं ने 11 डेलीगेट मेंबर्स के लिए किया मतदान

Jun 20, 2023 - 14:45
 0
399 मतदाताओं ने 11 डेलीगेट मेंबर्स के लिए किया मतदान


सुजानगढ़ (नि.सं.)। चूरू जिला सहकारी भूमि विकास बैंक के डेलीगेट मेंबर्स के चुनाव हेतु कृषि उपज मंडी समिति परिसर में मतदान हुआ। पीठासीन अधिकारी छगनसिंह राजपूत ने बताया कि सुजानगढ़ व बीदासर में कुल 22 डेलीगेट मेंबर्स के लिए चुनाव होने थे, जिनमें से 11 का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। उसके बाद 11 डेलीगेट मेंबर्स के लिए मतदान हुआ है, जिसमें कुल 643 वोटर्स में से कुल 399 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान करवाने वाली टीम में सहायक पीठासीन अधिकारी सरिता कुमारी, रोहित कुमावत, सालासर जीएसएस के व्यवस्थापक गिरधारीलाल, स्यानण जीएसएस के व्यववस्थापक नथमल बोला, शोभासर जीएसएस के व्यवस्थापक मदन सोनी, मलसीसर जीएसएस के व्यवस्थापक मुकेश शर्मा आदि शामिल रहे। इस दौरान कृषि उपज मंडी परिसर में हलचल रही। पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। मतदान का परिणाम बुधवार को सुबह जिला मुख्यालय पर आयेगा। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।