सुजला जिले की मांग को लेकर आंदोलन,

सैंकड़ों लोगों ने दी सालासर पुलिस को गिरफ्तारियां,
सालासर उप तहसील भवन तक रेली में पहुंचे सैंकड़ों लोगों,जनहित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दी गिरफ्तारियां सुजला बनाने की मांग को लेकर 456 दिनों से चल रहा है सालासर में सुजला जिले की मांग को लेकर आंदोलन काफी तेज हो गया है। सालासर में संस्कृत कॉलेज से सैंकड़ों लोगों ने रेली निकाली और डीजे पर नाचते गाते उप तहसील भवन पहुंचे। जहां पर जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, कॉमरेड रामनारायण रूलानिया, बनवारीलाल बिजारनिया, गुरुदेव गोदारा रामलाल ढुकिया रामलाल फगेड़िया सहित अनेक वक्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए इसी सत्र में सुजला क्षेत्र को जिला बनाने की मांग की। इस दौरान थानाधिकारी संदीप विश्नोई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। बसों और पुलिस की गाड़ियों में भरकर सैंकड़ों लोगों ने गिरफ्तारियां देकर सुजला जिले की मांग को बुलंद किया। आपको बता दें सुजानगढ़ में जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा लगातार 456 दिन से जिले की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। आपको बता दें 19 जिलों में घोषणा नहीं होने पर सात दिनों तक हाइवे जामकर आंदोलन किया गया था। इस दौरान रामनारायण रूलानिया कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया बनवारी बिजारणिया रामलाल फगेड़िया रामलाल ढुकिया मुमताज काजी जगदीश सोनी पवन पारीक तेजपाल गोदारा वजीर खान जगदेव बेड़ा गुरुदेव गोदारा सीताराम प्रजापत आमीन काजी बनवारी मेघवाल राकेश ठाकुर राकेश गुलेरिया मुकेश गोदारा बनवारी गोदारा मोहनलाल मेघवाल भंवरलाल प्रजापत आदि लोग उपस्थित रहे