श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता -4 का सफलता पूर्वक  हुआ समापन 

Apr 23, 2023 - 15:32
 0
श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता -4 का सफलता पूर्वक  हुआ समापन 

चौमू निस। ग्राम इटावा भोपजी मे श्रीराम क्रिकेट प्रतियोगिता 4 का सफलतापूर्वक आज समापन हुआ जिसमें फाइनल मैच ग्राम हाथनौदा व इटावा भोपजी की टीम के मध्य खेला गया जिसमें हाथनोदा टीम ने फाइनल मैच जीता। विजेता टीम को शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान इटावा भोपजी के सचिव मनोज शर्मा के द्वारा विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह  दिया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉक्टर हनुमान बराला के द्वारा सम्मानित किया गया।डॉक्टर हनुमान बराला ने बताया कि खेल को खेल की भावना और पूरे जोश के साथ खेलना चाहिए श्रीराम क्रिकेट प्रतियोगिता 5 का आयोजन 2024 में किया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।