पुलिस ने 400 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Aug 8, 2023 - 16:23
 0
पुलिस ने 400 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सरदारशहर। पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 400 ग्राम अवैध अफीम सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी
मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसआई मांगूसिंह इलाके में गश्त कर रहे थे। हनुमानगढ़ रोड बुकनसर फांटा के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगे। जिनको घेराबंदी कर काबू कर भागने का कारण पूछा तो संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया। पुलिस को शक होने पर तसल्ली देकर दोनों को नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम प्रतापगढ़ जिला निवासी दीपक बैरागी पुत्र ओमप्रकाश बैरागी  व दूसरे ने गंगानगर जिले के निवासी सुशील पुत्र मांगेसिंह राजपूत बताया। दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास 400 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 400 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरोपियों से पूछताछ की जाएगी की आरोपी अवैध अफीम कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे। वहीं इस कार्रवाई में एसआई मांगूसिंह, हेड कांस्टेबल रामचंद्र बुडानिया, कॉन्स्टेबल नंदलाल डूडी, करमचंद, गोपालराम, अयूब खाँ की विशेष भूमिका रही।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।