स्व. हीरासिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि की अर्पित

Apr 5, 2023 - 12:55
 0
स्व. हीरासिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि  की अर्पित

श्रीमाधोपुर
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी, कृषिमंत्री लालचंद कटारिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना,बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे नांगल  नाथूसर आए और नांगल में पूर्व सरपंच स्व. हीरासिंह सामोता की शोक बैठक में शामिल हुए, डॉ. सी पी जोशी ,उदयलाल आंजना, लालचन्द कटारिया व मनीष जोशी ने स्व.हीरासिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व उनके निधन पर शोक जताया व उनके पुत्र रामेश्वरलाल, व छोटे पुत्र भवानी शंकर सामोता (सचिव राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन) को सांत्वना दी शोक बैठक में श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे । ज्ञात रहे हीरासिंह सामोता 88 वर्ष का निधन 30मार्च को हो गया था हीरासिंह नांगल में पांच बार सरपंच,पंचायत समिति सदस्य रहे थे,उनके छोटे पुत्र भवानी शंकर सामोता आरसीए में सचिव है

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।