शादी कर 1.21 करोड़ की ठगी: महिला ने ज्वेलर, बिजनेसमैन और इंजीनियर को बनाया शिकार

जयपुर | 6 घंटे पहले
जयपुर पुलिस ने शादी के बहाने युवकों को ठगने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मेट्रोमोनियल साइट के जरिए एक नामी ज्वेलर से शादी की और ससुराल से 36.50 लाख के गहने और कैश लेकर फरार हो गई। इसके बाद देहरादून में ज्वेलर और उसके परिवार पर केस दर्ज कर ब्लैकमेल करने लगी।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला पहले भी एक बिजनेसमैन और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर कुल 1.21 करोड़ की ठगी कर चुकी है। उसने दो लोगों को जेल भी भिजवा दिया।
ऐसे करती थी शिकार:
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि आरोपी महिला मेट्रोमोनियल साइट्स के जरिए संपर्क करती थी। सहमति से शादी कर ससुराल में विश्वास जीतती और फिर गहने-कैश लेकर फरार हो जाती।
पुलिस कार्रवाई:
ज्वेलर की शिकायत पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने उत्तराखंड में दबिश देकर महिला को गिरफ्तार किया। अन्य मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।