लहंगा-ओढ़नी के कपड़ों से बने ब्लेजर और नेचुरल रंगों की साड़ियां, जयपुर हैंडीक्राफ्ट महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय हैंडीक्राफ्ट महाकुंभ में देशभर के 60 से अधिक कलाकारों की हस्तकला का प्रदर्शन हो रहा है। इस बार दाबू ब्लॉक प्रिंटिंग के कपड़े, जो पारंपरिक रूप से महिलाओं की ओढ़नी के लिए जाने जाते थे, पुरुषों के ब्लेजर, पैंट और शर्ट में बदले गए हैं।
नेचुरल रंगों की साड़ियां भी खास:
महाकुंभ में मिट्टी और फूलों के रंगों से बनी नेचुरल साड़ियां भी प्रदर्शित की गई हैं। कलाकारों ने बताया कि काले रंग के लिए लोहे के टुकड़ों को पानी में भिगोकर तैयार किया गया है, जिससे साड़ियों पर रंग किया गया।
देशभर की कला का प्रदर्शन:
आयोजन में जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, मध्य प्रदेश, यूपी, गुजरात, असम, पंजाब, कश्मीर, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के कलाकारों ने अपनी कृतियां शोकेस कीं। इनमें धाबू ब्लॉक प्रिंटिंग, कश्मीरी शॉल, सांझी क्राफ्ट, ब्लू पॉटरी, अजरक प्रिंट, डोकर वर्क ज्वेलरी, मिनिएचर पेंटिंग, गुजरात की एम्ब्रॉयडरी और असम की बुनाई प्रमुख हैं।
लोक कला का संगम:
एमपी की छपाई, बंगाल की कांथा कढ़ाई, यूपी की तारकशी, कश्मीर की पेपर मेशी और ट्राइबल आर्टिस्ट की पेंटिंग्स ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। यह महाकुंभ लोक कला और संस्कृति को नई पहचान देने की दिशा में एक अहम कदम है।