रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी
सरदारशहर। शहर में रामनवमी पर्व को लेकर निकलने वाली विशाल शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने गांधी चौक से मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर शोभा यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न करवाने की अपील की है। एसडीएम विजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को रामनवमी पर्व पर निकलने वाली विशाल शोभायात्रा को लेकर भयमुक्त शोभायात्रा शहर में शांतिपूर्ण तरीके से निकले इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने की अपील की जा रही है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को भी फ्लैग मार्च में साथ किया गया है ताकि जहां से शोभायात्रा निकले वहां पर बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से रहे व तार नीचे ना हो इसको लेकर भी निर्देशित किया गया है। वहीं डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा में 100 से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। शोभा यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहेगी। बाजार की छतों पर भी पुलिस कड़ी निगरानी के तहत पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। शोभा यात्रा के रवाना होने पर विशेष पुलिस की टुकड़ी आगे आगे चलेगी उसके पीछे रामनवमी शोभा यात्रा निकलेगी। शहर में शांतिपूर्ण शोभायात्रा का आयोजन हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट होते हुए सभी से रामनवमी पर्व बड़ी धूमधाम से व शांतिपूर्ण मनाने की अपील की जा रही है। फ्लैग मार्च में एसडीएम विजेंद्र सिंह, डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा, थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई सहित पुलिस थाने के जवान जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकालने की अपील की है।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति