निर्वाचन जाँच दल द्वारा 35 लाख रूपये की राशि सीज
अलवर। रामगढ विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की पालना में जिले में शराब के अवैध पारगमन को रोकने हेतु संचालित विशेष जांच अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे शीतल कट पर लगाई गई चेकपोस्ट पर एक इनोवा वाहन से 35 लाख रूपये की राशि सीज की गई।
जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे शीतल कट पर आबकारी विभाग द्वारा बनाए गए चेकपोस्ट पर एक इनोवा कार की आबकारी विभाग की टीम द्वारा जांच करने पर 35 लाख रूपये की राशि मिलने पर कार चालक से पूछताछ की गई जिस पर संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं मिलने पर उक्त राशि को सीज किया गया तथा एसडीएम रामगढ को सूचित कर एसएसटी टीम मौके पर बुलाया कर उक्त राशि सुपुर्द की गई। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी कराई गई।
इस दौरान आबकारी अधिकारी दिगम्बर सिंह डागुर मय जाप्ता, सत्यनारायण, सुमनपाल, शाहबुदीन मौजूद रहे।