जिला स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स  प्रतियोगिता  9 अप्रेल को

Apr 4, 2023 - 13:12
 0

चूरू। चूरू जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्टेडियम में 9 अप्रैल को जिला स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 
जिला एथलेटिक संघ के सचिव ठाकुर मल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष एथलीट भाग ले सकते है तथा इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के सभी इवेंट्स शामिल हैं। प्रतियोगिता 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।
उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अपनी यूआईडी नंबर, आधार कार्ड, मूल निवास आवश्यक रूप से लाने होंगे। जिला प्रतियोगिता में चयनित एथलीट 3 से 14 मई 2023 को जिला स्टेडियम चूरू में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।