किसान सम्मेलन: प्रगतिशील किसानों का सम्मान, प्रदर्शनी बना आकर्षण

जयपुर। राजस्थान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा में शुक्रवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाना था।
प्रगतिशील किसानों का सम्मान
सम्मेलन में जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा और अन्य अतिथियों ने प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। कृषि विभाग की योजनाओं के तहत लाभान्वित किसानों को वित्तीय स्वीकृति, गोपाल कार्ड, और कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी ने प्रतिभागियों का ध्यान खींचा। प्रदर्शनी में राजीविका, कृषि, विद्युत, पर्यटन, और आयुर्वेद जैसे विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां किसानों और विद्यार्थियों ने योजनाओं की जानकारी ली।
उल्लेखनीय भागीदारी
कार्यक्रम में विधायक महेन्द्र पाल मीना, मेयर कुसुम यादव, संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, और प्रभारी सचिव अपर्णा अरोरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने सरकार और किसानों के बीच संवाद को मजबूत करते हुए कृषि विकास में नए कदम उठाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।