बाजारों में करेंगे जनसंपर्क

Dec 27, 2022 - 15:39
 0
बाजारों में करेंगे जनसंपर्क


सुजानगढ़ (नि.सं.)। जनहित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक का आयोजन एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया की अध्यक्षता में धरना स्थल पर किया गया। बैठक में एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया ने कहा कि आगामी 21 जनवरी को जिला बनाने की मांग को लेकर दिये जा रहे धरने का एक साल पूरा होने वाला है और जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा इस अवसर पर विशाल आम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आमंत्रण देने के लिए सुजानगढ़ के बाजारों में भी बुधवार को जनसंपर्क किया जायेगा। एडवोकेेट रामकुमार मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभा के प्रति काफी अच्छा रूझान है और सैंकड़ों की संख्या में 21 जनवरी को लोग सुजानगढ़ आकर सभा में शामिल होंगे। इस अवसर पर सभी ने जिला बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। बैठक में एडवोकेट गंगाधर मूंड, कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, पूनमचंद मेघवाल, पार्षद ईस्माईल खां, अमजद खां कायमखानी, गणेश, मुमताज काजी, महबूब बड़गुजर, किशनलाल छरंग, एडवोकेट हरीश गुलेरिया, जगदेव बेड़ा, आरिफ, भंवरलाल, सत्यनारायण माली सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।