मंच उपलब्ध कराया तो युवा प्रतिभाओं ने रंग जमाया 

Apr 25, 2023 - 18:20
 0
मंच उपलब्ध कराया तो युवा प्रतिभाओं ने रंग जमाया 


चूरू। हार्ट सेज समूह की ओर से जयपुर शहर के कलाकारों को मंच देने के प्रयासों के अंतर्गत झोटवाड़ा के ह्यूमर हाउस में स्टैंड अप विधा के आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा की अनुपम छाप छोड़ी।
कार्यक्रम में शेफाली, मेघा, वैभव, सोना शर्मा , राज, अजय, शिप्रा, निकिता, हर्षित, मानवेंद्र , निशांत और हित में जहां गीत और शायरी की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
कार्यक्रम में देवेंद्र जोशी, मुबारक अली, जमील, पायल, राहुल, विकास, त्रिविक्रम रितिका और दीपक ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा दर्शक के रूप में मौजूद थे। आयोजक संयोजक कहा कि  राजस्थान की प्रतिभाओं को मंच देने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन जय वाधवानी ने किया ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।