धड़ाधड़ पुल गिरने पर तेजस्वी यादव ने ये क्या कह दिया की जेडयू बीजेपी आ गई टेंशन में
बिहार में १२ से ज्यादा पल गिरने पर जेडयू बीजेपी तेजस्वी यादव पर बयान बजी कर रही थी लेकिन जब तेजस्वी यादव ने एक खुलाशा किया की ये विभाग यदि 18 को छोड़कर हमेशा जेडयू के पास रहा है, सिर्फ मेरे पास सिर्फ 18 महीने ही ये विभाग रहा उस समय विभाग में बजट नहीं था
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।