जलदाय विभाग ने 320 बकाएदारों को दिए नोटिस, जल्द कटेंगे कनेक्शन! - सरकारी विभागों में एक करोड़ से अधिक बकाया

जयपुर टाइम्स
सरदारशहर(निस)। शहर की बहुमंजिला इमारतों और आलीशान बंगलों में रहने वाले लोग पानी की एक-एक बूंद बचाने की बात तो करते हैं लेकिन जब बिल भरने की बारी आती है तो न जाने क्यों चुप्पी साध लेते हैं। जलदाय विभाग के रिकॉर्ड में ऐसे बकायेदारों की लंबी सूची है। जिन्होंने लाखों का पानी पी तो लिया लेकिन अब बिल देने में आनाकानी कर रहे हैं। इनमें सरकारी विभाग भी शामिल हैं। जिन पर जलदाय विभाग का एक करोड़ 6 लाख रुपए से अधिक पानी का बिल बकाया है। जलदाय विभाग के अफसरों ने 11 सरकारी कार्यालयों व 320 अन्य बकायेदारों को बिल जमा करने के नोटिस जारी किए हैं। बकाया नहीं चुकाने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। बकायादारों में बड़े लोग भी शामिल हैं। शहर में तीन सौ से अधिक बकायादारों को पानी का बिल जमा कराने के लिए नोटिस दिए गए है। जिन पर लाखों का पानी बिल बकाया है। जो वर्षों से बिल भुगतान को टालते आ रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारी रामदेव पारीक ने बताया कि हर बार जब नोटिस भेजा जाता है तो कुछ बकायादार पैसे भर देते हैं। लेकिन कुछ बहाने बनाते रहते हैं। कोई कहता है कि बिल गलत आया है तो कोई फाइल आगे बढ़ाने की बात करता है। लेकिन अब और ढील नहीं दी जाएगी। इन सरकारी विभागों पर जलदाय विभाग के अफसरों के अनुसार बकाया चल रहें हैं। शहर के वन विभाग पर 62 लाख 20 हजार, नगरपरिषद पर 30 लाख, विद्युत विभाग पर तीन लाख 45 हजार, चिकित्सा विभाग पर दो लाख 48 हजार, शिक्षा विभाग पर दो लाख 40 हजार, पुलिस विभाग पर एक लाख 40 हजार, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर एक लाख 17 हजार, विकास अधिकारी कार्यालय पर एक लाख 10 हजार, सार्वजनिक निर्माण विभाग पर 98 हजार, तहसील कार्यालय पर 70 हजार व सिंचाई विभाग पर 12 हजार रूपये बकाया चल रहे है। इसके अलावा 320 उपभोक्ताओं के भी बकाया चल रहा है, जिनको नोटिस दिया गया। शहर में पानी के बिलों की बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान जारी है। बकायादारों को बकाया राशि जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं। बकाया राशि जमा नहीं कराने पर जल के कनेक्शन काटने के लिए जलदाय विभाग ने अलग अलग टीमों का गठन किया है। जलदाय विभाग बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर तैयारी कर रहा है।