वार्ड वाईड जनसंपर्क अभियान किया शुरू 

Feb 25, 2023 - 16:31
 0
वार्ड वाईड जनसंपर्क अभियान किया शुरू 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए वार्डवाईज कमेटियों के गठन का सिलसिला शुरू हो गया है। इस हेतु जनहित संघर्ष मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी गांधी बस्ती पहुंचे और गुवाड़ में सभा को सम्बोधित करते हुए हर घर से आन्दोलन में जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में काॅमरेड रामनारायण रूलाणिया, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, पीथाराम ज्याणी सहित अनेक लोगों ने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में जगदेव बेड़ा, गोपाल बिजारणियां, पीथाराम ज्याणी, किशनलाल छरंग, कमल बिजारणिया, लालचंद बिजारणियां, भागीरथ बिजारणियां, सहीराम बिजारणियां, लिखमाराम मेघवाल, ओमप्रकाश मेघवाल, वार्ड पार्षद ओंकारमल मेघवाल, धनराज जोशी, रेखाराम मेहरड़ा, सेवानिवृत्त शिक्षक नत्थूराम मेहरड़ा, भोपाल जाट, हड़मानाराम भामू, पूर्णाराम मेघवाल, चिमनाराम मेघवाल, थावरमल, नोरतन मेघवाल, गजराज मेघवाल, मनोज पेंटर आदि उपस्थित रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।