वार्ड नंबर 19 नेहरू नगर में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगो ने जताया आभार

फुलेरा(राजकुमार देवाल) कस्बे के वार्ड नंबर 19 नेहरू नगर मे सी.सी. सड़क निर्माण कार्य विधिवत शुरू किया गया । गौरतलब है यहा सड़क नहीं होने से वार्ड वासियों को जहाँ आवागमन मे परेशानी हो रही थी वही गन्दगी का आलम बना हुआ था । वार्ड वासियो की ओर से स्थानीय पार्षद श्रीमती हेमलता सैनी से सड़क बनाने को लेकर मांग की जा रही थी । इस पर पार्षद की अनुशंसा पर नगर पालिका द्वारा मंगलवार को सी. सी. सडक का निर्माण कार्य शुरू होने पर पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार सैनी, बंसी लाल वर्मा, रामपाल प्रजापत, पवन कुमावत, गणेश लाल तंवर, रामपाल, कारगवाल, सुलेमान शेख सहित वार्ड वासियों ने पालिका अध्यक्ष संगीता अग्रवाल व पार्षद का आभार जताया ।