जयपुर-दिल्ली रोडवेज में वॉल्वो बंद, अब चलेंगी डीलक्स बसें: किराया ₹210 तक कम, पर कंफर्ट घटा; BS-6 मानकों के चलते फैसला

May 13, 2025 - 11:31
 0
जयपुर-दिल्ली रोडवेज में वॉल्वो बंद, अब चलेंगी डीलक्स बसें: किराया ₹210 तक कम, पर कंफर्ट घटा; BS-6 मानकों के चलते फैसला

राजस्थान रोडवेज ने जयपुर-दिल्ली रूट पर चलने वाली सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा बंद कर दी है। अब इस रूट पर मई से AC डीलक्स (2x2) बसें चलाई जा रही हैं।

इस बदलाव की वजह दिल्ली सरकार की वह नई गाइडलाइन है, जिसके तहत BS-6 मानकों से नीचे की डीजल गाड़ियों की राजधानी में एंट्री पर रोक है। रोडवेज के पास मौजूद वॉल्वो बसें 8 साल पुरानी और BS-4 मानक की थीं, इसलिए अब दिल्ली में उन्हें अनुमति नहीं मिल रही।

किराया घटा, आराम भी घटा
वॉल्वो बस का किराया पहले ₹850 तक था, जो अब डीलक्स बस में ₹640 के करीब रह गया है। यानि ₹150 से ₹210 तक की बचत। हालांकि, यात्रियों को अब वॉल्वो जैसी लग्जरी सीटें और सफर का आराम नहीं मिलेगा।

नई BS-6 वॉल्वो बसें आने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी, रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यही एकमात्र विकल्प है जिससे सेवा जारी रखी जा सके।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।