राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान 

Oct 16, 2024 - 22:14
 0


जयपुर टाइम्स 
उदयपुरवाटी।कस्बे की  टोडरमल महाविद्यालय  में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई का कार्य किया। पेड़ पौधों से खरपतवार घास आदि को हटाया गया। महाविद्यालय के सचिव पवन मिश्रा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्रों को डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर एप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपका प्रमाण पत्र डिजिलॉकर के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सभी स्वयं सेवकों को अपना-अपना डिजिलॉकर बनाना होगा। अंत में सभी स्वयंसेवकों को अल्पाहार करवाया गया। जिसमें सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेंद्र ढेनवाल ने शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।