विराटनगर संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी,व्यापार मंडल, संगठन व जनप्रतिनिधि लोगों ने किया समर्थन विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर में यथावत रखने की मांग

Apr 11, 2023 - 16:03
 0
विराटनगर संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी,व्यापार मंडल, संगठन व जनप्रतिनिधि लोगों ने किया समर्थन  विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर में यथावत रखने की मांग


विराटनगर।विराटनगर मेड़ कुंडला क्षेत्र को जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर मंगलवार को भी उपखंड मुख्यालय विराटनगर के सामने संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।प्रारंभ में उपस्थित संघर्ष समिति भारत माता के जोरदार नारे लगाए।उपस्थित वक्ताओं ने कहा क्षेत्र की यह मांग है कि हमें जयपुर जिले में यथावत रखा जाए अन्यथा हमारा जिला मुख्यालय विराटनगर को बनाया जाए। जब तक राज्य सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेते तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने राज्य सरकार से आर पार की लड़ाई करने का भी एलान किया एवं कहा यदि शीघ्र हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उपखंड मुख्यालय विराटनगर से हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता जयपुर कूच करेगी। इस दौरान अनेकों व्यापार मंडल के  लोगों,संग्रहण, जनप्रतिनिधि लोगों ने धरने का समर्थन किया।इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ फूलचंद भिंडा, संघर्ष समिति के राजेश यादव ,जगदीश यादव, भोमराज चेची   सत्यनारायण सैनी, बंशीधर सैनी, बाबूलाल रुडंला, जवनपुरा सरपंच जयराम पलसानिया,भागीरथ शर्मा ,राजेश यादव ,सुरेंद्र  शर्मा, शंकर शर्मा,नंदकिशोर छिपा, डॉ विवेक भिंडा, गोपाल शर्मा , मैड जीएसएस अध्यक्ष शिवदान फागणा, पूर्व सरपंच संतोष मोदी,पूरण शर्मा, गणपत लाल शर्मा,कृष्ण शर्मा,रमेश शर्मा, सोनू सैनी, रामपाल गुर्जर, रामपाल शर्मा सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।