अखिल भारत हिन्दू महासभा के विपिन सैन बने जिला अध्ययक्ष 

Apr 19, 2023 - 15:46
 0
अखिल भारत हिन्दू महासभा के विपिन सैन बने जिला अध्ययक्ष 


सीकर। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आदरनीय देवेंद्र पांडे श्री राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश तिवाडी के निर्देश पर युवा हिन्दु महासमा राष्ट्रिय अध्यक्ष चेतन पंडित  एवं हिन्दू महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह सोलंकी  युवा संगठन मंत्री अभिषेक इंदोलिया की सहमति पर अखिल भारत हिन्दु महासभा राजस्थान संगठन प्रभारी विनोद जोशी के द्वारा युवा हिन्दू महासभा राजस्थान में विपिन सैन को सीकर जिला अध्ययक्ष पर पर नियुक्त किया जाता है । हमे पून : विश्वास है संगठन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए हिन्दू महासभा कोआप मजबूती प्रदान करेंगे एवं राजस्थान में हिन्दू महासभा का परचम लहरा कर उसे प्रचंड करोगे।
अखिल भारत हिन्दू महासभा परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।