राजस्थान नाथ समाज प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर पाटन में भव्य बैठक सत्यम योगी को मिला भारी समर्थन

Dec 18, 2025 - 12:39
 0
राजस्थान नाथ समाज प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर पाटन में भव्य बैठक सत्यम योगी को मिला भारी समर्थन


पाटन ---राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव आगामी 28 दिसंबर को संपन्न होने जा रहे हैं। इसको लेकर पाटन कस्बे के डाबला रोड स्थित शिव मंदिर में राजस्थान नाथ समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पाटन एवं नीमकाथाना तहसील के समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बैठक में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर नाथ, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी सत्यम योगी (मोहनपुरा, जोधपुरा, कोटपूतली) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. माखनलाल, पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल चिताणु, पूर्व महामंत्री भेरूलाल भूदोली, सीकर जिला अध्यक्ष प्रहलाद योगी जुगलपुरा, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पाटन के पूर्व सरपंच प्रहलाद योगी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी कांथली, मोठूका सरपंच लीलाराम योगी,शिवराम योगी, रेखा नाथ, यादराम, गिरधारी योगी, भगवान सहाय चौकड़ी,वैध कालूराम योगी, लालचंद मोयल, विक्रम गांवड़ी, बनवारी भूदोली, सुरेश योगी सिरोही, श्रीराम नाथ, राधेश्याम व्यवस्थापक, बुधराम योगी, हरिराम योगी, रामचंद्र योगी, शुशील कुमार, हवा सिंह, इंद्राज, महेश, गणेश, भूपेंद्र, मास्टर मुरारी लाल पाटन, सुरेश पाटन,शिवदान मास्टर,सहित समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक से पूर्व पटवार घर से पूर्व अध्यक्ष ईश्वर नाथ एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी सत्यम योगी को घोड़ी पर बैठाकर बैंड-बाजे के साथ सम्मान जुलूस निकाला गया। जुलूस डाबला रोड स्थित शिव मंदिर पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन बजरंग लाल मास्टर (कोषाध्यक्ष) ने किया। बैठक की व्यवस्था पाटन-नीमकाथाना अध्यक्ष लालचंद योगी रावडा के नेतृत्व में की गई।प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी सत्यम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव में समाज के सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें और समाज को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान करें। उन्होंने समाज की एकता, संगठन की मजबूती और सामाजिक विकास को अपनी प्राथमिकता बताया।बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं ने सत्यम योगी को पूर्ण समर्थन व आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका मत और समर्थन सत्यम योगी के पक्ष में रहेगा।अंत में सत्यम योगी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं उत्साहपूर्ण रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।