पैंथर द्वारा आए दिन किए जा रहे मवेशियों के शिकार से ग्रामीण खौफ़जदा

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उपखण्ड के आरोली-रसदपुरा में पैंथर द्वारा आए दिन किए जा रहे मवेशियों के शिकार से खौफ़जदा ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगाई।ज्ञापन में बताया कि पिछले एक महीने से पैंथर क्षेत्र में घूम रहा हैं।ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई।लेकिन विभाग द्वारा इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।पैंथर द्वारा मवेशियों को लगातार शिकार बनाने से संभावित जनहानि को लेकर लोगों में भय व्याप्त हैं।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।