खेमका हत्याकांड से जुड़ा संदिग्ध विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर की थी फायरिंग

खेमका हत्याकांड से जुड़ा संदिग्ध विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर की थी फायरिंग

पटना सिटी में मंगलवार तड़के 4 बजे एक एनकाउंटर में पुलिस ने विकास उर्फ राजा नामक अपराधी को मार गिराया। यह कार्रवाई बिहार के व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या से जुड़े मामले की जांच के दौरान हुई। पुलिस पूछताछ के लिए राजा के घर पहुंची थी, तभी उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। घटनास्थल से एक पिस्टल, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है।

सूचना मिलते ही पटना सिटी के SDPO-2, SP और SSP कार्तिकेय शर्मा मौके पर पहुंचे। राजा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है। राजा मालसलामी इलाके का निवासी था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने ही शूटर उमेश यादव को खेमका की हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार उपलब्ध कराया था।

हालांकि पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि राजा का खेमका हत्याकांड से सीधा संबंध स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन वह एक कुख्यात शूटर था और उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।