मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री से की विजय चौहान ने मुलाकात
सुजानगढ़ (नि.स.)। भाजपा के पूर्व चूरू जिला उपाध्यक्ष विजय चौहान ने मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से दिल्ली में मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत की बधाई दी। मुलाकात के दौरान चौहान ने उप मुख्यमंत्री को सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए निमंत्रण दिया, जिस पर उन्होने जल्दी ही बालाजी के दर्शनों के लिए आने की इच्छा व्यक्त की। चौहान ने बताया कि शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से सामाजिक उत्थान पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन लिया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।