कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलीं वसुंधरा राजे, कहा – हौसला, प्रार्थना और समय पर इलाज से जीती जा सकती है ये लड़ाई

Jun 11, 2025 - 11:44
 0
कैंसर पीड़ित बच्चों से मिलीं वसुंधरा राजे, कहा – हौसला, प्रार्थना और समय पर इलाज से जीती जा सकती है ये लड़ाई

जयपुर के प्रतापनगर स्थित कविता कैंसर केयर सेंटर में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने नन्हे मरीजों और उनके परिजनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य इंसान की हिम्मत से बड़ा नहीं होता। कैंसर एक लड़ाई है, जिसे धैर्य, आत्मबल और समय पर इलाज से जीता जा सकता है।

राजे ने बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट व सेंट ज्यूड चाइल्ड केयर इंडिया द्वारा संचालित अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और भर्ती 48 बच्चों तथा उनके परिजनों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों की बनाई पेंटिंग्स देखीं और उनके हाथ से बनाए बैग भी उपहार में प्राप्त किए।

राजे के साथ RUHS के पूर्व कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी भी मौजूद रहे। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था और वहां दिए जा रहे उपचार की सराहना की। राजे ने कहा कि इस तरह की संस्थाएं समाज में उम्मीद और विश्वास का प्रतीक हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।