नववर्ष की पूर्व संध्या पर आज होंगे विभिन्न कार्यक्रम .

Dec 30, 2022 - 16:08
 0
नववर्ष की पूर्व संध्या पर आज होंगे विभिन्न कार्यक्रम .

 .

मरूसेना अध्यक्ष जयंत मूड़ व पार्षद घनश्याम स्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी


उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित कृष्णा होटल में मरू सेना अध्यक्ष जयंत मुंड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी 23 जनवरी 2023 को श्रीगंगानगर से जयपुर तक 700 किलोमीटर की पदयात्रा करने का निर्णय लिया। प्रदेश की सरकार प्रशासन ने जल जीवन जंगल पर एक व्यक्ति को अधिकार दे दिए। जिसको लेकर मरू प्रदेश सेना कई जिलों में यात्रा निकालकर जयपुर पहुंचेगी। यात्रा तकरीबन 40 दिन तक चलेगी व 40 दिन के बाद यात्रा का समापन जयपुर में किया जाएगा वहीं 46 विधानसभाओं में यात्रा के जन जागृति को लेकर सरकार के खिलाफ आम व्यक्ति को मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने की मांग को लेकर मांग करने की बात कही। मरू सेनाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर उदयपुरवाटी में दूध महोत्सव दीपोत्सव पोषबड़ा व राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर  पत्रकारों से कॉन्फ्रेंस कर बताया की नववर्ष की पूर्व संध्या पर क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वही उदयपुरवाटी जनप्रतिनिधि को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उदयपुरवाटी में सरकार को ब्लैकमेल कर मंत्री बने जनप्रतिनिधि अपने लोगों के द्वारा काटली नदी से लेकर जंगल पहाड़ों में अवैध दोहन कर पुलिस थाना तहसील परिसर आदि पर भ्रष्टाचार व्यापत  गुंडाराज खुलेआम होने की बात कही साथ ही  परीक्षाओं में बार बार हो रहे पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार को भी आड़े लिया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुढ़ागौड़जी के मानसी मार्केट से  विशाल पोषबड़ा दूध महोत्सव के बाद गाड़ियों से पोषाणा मे शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दीपोत्सव से दी जाएगी। साथ ही दूध पिलाकर खुशहाली की कामना कर आगे उदयपुरवाटी में गणपति मैरिज गार्डन में विशाल पोषबड़ा महोत्सव, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे देश के नामी कवि कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देंगे व अपने ओजस्वी आवाज से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध करेंगे कार्यक्रम में  राष्ट्रीय कवि राम भदावर,डॉ गजेन्द्र कविया,कवयित्री सबीहा असर भोपाल,मारवाड़ी हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी,हास्य कवि कमल मनोहर कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम के पश्चात उदयपुरवाटी में संदेश देते हुए भयमुक्त खुशहाली की मांग करते हुए 13 जिलों में होने वाली यात्रा को लेकर 23 जनवरी से श्री गंगानगर से यात्रा की शुरुआत करने की बात कही। कॉन्फ्रेंस के दौरान मरुसेना अध्यक्ष जयंत मुंड,पार्षद घनश्याम स्वामी,तेजश छिपा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।