वाहन रजिस्ट्रेशन पेनल्टी माफी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा 

Dec 11, 2024 - 21:26
 0
वाहन रजिस्ट्रेशन पेनल्टी माफी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा 

चौमू। वाहन रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण पर लगने वाली पेनल्टी को माफ करने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व पार्षद राजेश वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ को परिवहन विभाग के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा के नाम ज्ञापन सौंपा।  

ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि वाहन रजिस्ट्रेशन 15 वर्षों के लिए वैध होता है, जिसके बाद हर 5 वर्ष पर इसका नवीनीकरण आवश्यक है। लंबे समय तक नवीनीकरण न करवाने पर विभाग द्वारा हर महीने 300 से 500 रुपये तक पेनल्टी वसूली जाती है। इसके चलते कई वाहन मालिक नवीनीकरण नहीं करवा पाते, जिससे पेनल्टी राशि वाहन की कीमत से भी अधिक हो जाती है।  

वर्मा ने कहा कि पेनल्टी के कारण वाहन मालिकों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है और विभाग को राजस्व का नुकसान होता है। इसके अलावा, बिना नवीनीकरण वाले वाहनों की दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता या बीमा क्लेम नहीं मिल पाता।  

ज्ञापन में मांग की गई है कि वाहनों के नवीनीकरण पर पेनल्टी माफ की जाए और केवल रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर प्रक्रिया पूरी की जाए। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद नारायण सैनी और कमलेश कुमार चांदोलिया भी उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।