उपखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Nov 26, 2024 - 21:01
 0
उपखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

पावटा।संविधान दिवस पर पावटा उपखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। मंगलवार को पावटा शहर में अशोका शोरिंग पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में भी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। निदेशक विक्रम कसाना ने बताया कि रैली को विधायक प्रतिनिधि आशीष धनकड़ व उपखंड अधिकारी कपिल कुमार ने उपखंड मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संविधान दिवस पर निकाली तिरंगा रैली नवोदय कट से सर्विस रोड़ होते हुए सुभाष चौक, चमत्कारी चौराहा, घंटाघर चौक होते हुए होली चौक से पुन उपखंड कार्यालय जाकर समापन हो गई। इस मौके पर व्यापार मंडलों समेत आमजन द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर तिरंगा रैली का स्वागत किया गया। इस मौके पर तहसीलदार संजीव खेदड़, सहायक अभियंता संजीव जाखड़, एसीबीईओ सुरेश कसाना, पीईईओ पूरण कसाना, कैलाश सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।