डॉ कविता यादव के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर के लोगो ने सपरिवार  देखी दा केरला स्टोरी

May 24, 2023 - 16:05
 0
डॉ कविता यादव के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर के लोगो ने सपरिवार  देखी दा केरला स्टोरी


श्रीमाधोपुर 
जयपुर के सुप्रसिद्ध राज मंदिर  सिनेमा में बावड़ी आश्रम के महंत ओंकारदास जी महाराज की प्रेरणा से सामाजिक संस्था सुजलाम की डॉक्टर कविता यादव  नेतृत्व में 100 से अधिक पुरुष महिलाओं तथा  युवतियों ने सपरिवार  लव जिहाद की सच्चाई पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी  देखी। कल मंगवार 23 मई  को श्रीमाधोपुर से 12.30बजे विहिप के अजय मिश्रा दीपेंद्र योगी बहिन्दू स्वाभिमान के विशाल शर्मा हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक दिलीप सिंह शेखावत, सह संयोजक प्रकाश हरसुखा ने सीकर बाजार से वाहनों को भारत माता की जय के नारो के साथ वाहनों को रवाना किया।रास्ते मे देश भक्ति गीतों ओर भजनों को गाते जयपुर के राजमन्दिर  सिनेमा पहुचे जहाँ पर सुजलाम संस्थान की संयोजिका डॉक्टर कविता यादव ने सभी का स्वागत ओर अभिनंदन किया।  इस मौके पर संघ के प्रकाश हर सूखा ने महिलाओं व युवतियों को संबोधित करते हुए आतंकवाद व लव जिहाद की सच्चाई पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी से अवगत करवाया व बताया कि आज भी केरला से करीब 30000 से ऊपर युवतियां इस लव जिहाद का शिकार होकर गायब हैं। उनका अभी तक कोई भी आत पता नहीं है। वरिस्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर सी पी व्यास कहां कि प्रत्येक महिला को फिल्म देखने के बाद अपने घर जाकर अपनी बच्चियों, इष्ट मित्रों व पड़ोसियों को इस बारे में बताना है कि आज के समय में किस प्रकार का षड्यंत्र हमारे चारों और फैला हुआ है जिसका शिकार हमारी बच्चियां हो रही है।  दिलीप सिंह शेखावत ने युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस फिल्म से प्रेरणा लेकर आप सभी अपने भविष्य को भी सुरक्षित करें तथा साथ ही अपने आसपास हो रहे षड्यंत्रों पर भी नजर रखें। डॉक्टर कविता यादव ने फिल्म देखने आई सभी महिलाओं व युवतियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। विहिप के जिला मंत्री उमा शंकर ठठेरा  ने कहा आज के युग में महिलाएं व युवतियां सुरक्षित नहीं है। इस फिल्म से प्रेरणा लेकर हमें अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध करना है डॉक्टर परशुराम भातरा ने कहा  लव जिहाद व धर्म परिवर्तन जैसी घटनाओं से सावधान रहना है। इस मौके महेश शर्मा ढाणी वाले, दीपेंद्र किमर योगी, मनोज लोकनाथका, सतीष कुमावत मामराज शर्मा, दिव्यांश भारती अरुण कुमार दीपिका शर्मा, नरेश कंवर कुमकुम शेखावत,रोहन,मेघा बरखा ..सपना योगी, श्वेता बोहरा,बादल,एकता जांगिड़  बबली सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।