ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में 16 विभागों ने किया परिवादों का मौके पर निस्तारण
पाटन।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप कैम्प के रूप में *ग्रामीण समस्या समाधान शिविर* का आयोजन भू-अ-नि वृत्त मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत पाटन में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया।
शिविर प्रभारी तहसीलदार पाटन श्री सुभाष चन्द्र एवं सहायक शिविर प्रभारी विकास अधिकारी पंचायत समिति पाटन श्रीमती शशीबाला रहीं। शिविर में ग्राम पंचायत पाटन, डूंगा की नांगल, श्यामपुरा, राजपुरा एवं धांधेला के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर में राजस्व, पंचायत राज, जल संसाधन, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, कृषि सहित कुल 16 विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर के दौरान आमजन के परिवादों का मौके पर निस्तारण किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा लम्बित फार्मर रजिस्ट्री, आपसी सहमति से खाता विभाजन, आय व जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। साथ ही प्रचलित रास्तों को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने एवं खोलने की कार्यवाही की गई। स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टों का वितरण भी किया गया।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बीज मिनी किट का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण जैसे कार्य संपादित किए गए।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को भू-अ-नि वृत्त मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घासीपुरा, रायपुर पाटन, डोकन, न्यौराणा एवं लादी का बास के लिए अटल सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत रायपुर पाटन में ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप कैम्प के रूप में *ग्रामीण समस्या समाधान शिविर* का आयोजन किया जाएगा।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति