PM फसल बीमा योजना के तहत अजमेर-जयपुर के 1.11 लाख किसानों को मिलेगा ₹50 करोड़ का मुआवजा  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों से बीमा भुगतान प्रक्रिया में आई तेजी

PM फसल बीमा योजना के तहत अजमेर-जयपुर के 1.11 लाख किसानों को मिलेगा ₹50 करोड़ का मुआवजा  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों से बीमा भुगतान प्रक्रिया में आई तेजी

नई दिल्ली/जयपुर, 10 अप्रैल। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत अजमेर और जयपुर जिलों के 1.11 लाख से अधिक किसानों को खरीफ 2023 का लंबित बीमा मुआवजा अब शीघ्र मिलेगा। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के सक्रिय हस्तक्षेप से यह निर्णय संभव हुआ है। बीमा दावा राशि लगभग ₹50.08 करोड़ है, जिसे पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से किसानों को वितरित किया जाएगा।

ग्राम पंचायत तिहरी, बुहारू, मौजमाबाद और फागी क्षेत्र के किसान लंबे समय से मुआवजे की प्रतीक्षा कर रहे थे। मंत्री चौधरी को किसानों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीमा कंपनी AICL और कृषि मंत्रालय से जवाब तलब किया गया। उपज आंकड़ों को लेकर आपत्तियों के कारण अटकी हुई प्रक्रिया को अब संशोधित आंकड़ों के आधार पर फिर से शुरू कर दिया गया है।

चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों को बिना देरी और भेदभाव के बीमा मुआवजा दिया जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि खरीफ 2024 के लिए राज्य सरकार से बीमा सब्सिडी प्राप्त नहीं होने के कारण अगला सीजन फिलहाल रुका हुआ है, जबकि रबी 2024-25 पर मौसम के अनुसार सतत निगरानी जारी है। यह निर्णय हजारों किसानों के लिए राहत भरा साबित होगा और सरकार की किसान-हितैषी नीति को प्रतिबिंबित करता है।