हल्दी लगाने की अदा की रस्म 

Mar 23, 2023 - 16:08
 0
हल्दी लगाने की अदा की रस्म 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। गणगौर से पहले महिलाओं, युवतियों ने हल्दी की रस्म अदा की। दुलियां बास स्थित आवास पर गणगौर के परम्परागत गीत गाये और हाथों में हाथों में हल्दी लगाई। इस दौरान दीपिका, सुनीता, यशोदा, मंजू प्रजापत, माया, तारा, तारामणि चोटिया, कविता, बिंदू स्वामी, दिशा, निशा, डिम्पल, अंतिमा, रूपल, प्रिंयका, अनिता, संतोष, विमला, ल{मी, मंजू सहित अनेक महिलाएं व युवतियां मौजूद रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।