यादव सभा शहर अलवर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह अलवर

Dec 15, 2025 - 13:57
 0
यादव सभा शहर अलवर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह अलवर

 यादव सभा शहर अलवर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। यह आयोजन आपणो मैरिज होम धाबाई का बाग़, गायत्री मंदिर रोड, अलवर में आयोजित हुआ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक किशनगढ़बास रामहेत सिंह यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. उदभान यादव ने की। 
प्रवक्ता पंकज यादव एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथिगणों व समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गजेंद्र सिंह धाबाई पूर्व प्रधान व पूर्व अध्यक्षों ने माँ सरस्वती व भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ जसवंत यादव ने अध्यक्ष व कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए श्रीकृष्णा छात्रावास के उत्पन्न समस्या के समाधान व बालिका छात्रावास के निर्माण में पूरी सहभागिता से प्रत्येक स्तर पर साथ देने का विश्वास दिलाया।
विशिष्ट अतिथि रामहेत सिंह यादव ने कहा कि समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र यादव अपनी कार्यकारिणी के साथ समाज के कार्य पूरी सक्रियता से करे। समाज की अलवर शहर में काफ़ी बड़ी संख्या विद्यमान है जिसका सदुपयोग कर समाज का प्रतिनिधित्व आगामी चुनावों में  दिखाए। राजनीति में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ावे। श्रीकृष्णा छात्रावास के विषय को शीघ्र समाधान करे।
डॉ. उदयभान यादव ने कहा कि यादव समाज वैदिक काल से ही सभ्य और सुसंस्कृत है। शिक्षा के क्षेत्र मे समाज की युवा पीढ़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। युवा वरीयता से हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना कर समाज का नाम रोशन करे।
कर्नल प्रदीप यादव ने भारतीय सेना में यादव समाज के बहतरीन सैन्य इतिहास का वर्णन कर समाज को गौरवान्वित किया।
गजेंद्रसिंह धाबाई पूर्व प्रधान ने कहा की समाज को एकजुटता के साथ सभी प्लेटफार्म पर अग्रणी भूमिका निभाकर समाज को आगे बढ़ाए।
 समाजसेवी फतेहसिंह यादव ने यादव समाज के अलवर जिले मे ऐतिहासिक व राजनैतिक इतिहास की जानकारी दी। 
शपथ ग्रहण समारोह में गजेंद्र सिंह धाबाई पूर्व प्रधान, अमर सिंह निगानिया, गोविंदराम यादव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष, विजय यादव अध्यक्ष श्रीकृष्णा समिति, जयसिंह यादव सेवा समिति रामगढ़, देवीराम यादव श्रीकृष्णा समिति धोलागढ़, सतपाल यादव पूर्व अध्यक्ष, मुख्य चुनाव अधिकारी मुनीराम यादव एडवोकेट, पार्षद लोचन यादव, नेता प्रतिपक्ष पार्षद सतीश यादव, पार्षद हेतराम यादव, शमशेर यादव अध्यक्ष यादव समिति रामगढ़ आदि ने मंच साझा किया।
कार्यक्रम में बनवारी लाल यादव, बलराम यादव, रघुवीर सिंह यादव, डॉ. प्रवीण यादव, श्याम लाल यादव, प्रशांत धाबाई, निशांत धाबाई, आशीष यादव, नीति यादव, मधु यादव, सुमन यादव, प्रेम यादव, रजनीश यादव व काफी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे। अंत में सचिव शिवेंद्र यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी यादव समाज के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।