अभिभाषक संघ की नई कार्यकारिणी का हुआ स्वागत
सुजानगढ़ (नि.सं.)। अभिभाषक संघ के स्थानीय चुनाव बिना मतदान के निर्विरोध सम्पन्न हो गए और विजेता पदाधिकारियों का स्वागत समारोह बार रूम में आयोजित किया गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट बुद्धिप्रकाश प्रजापत ने अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट सूरजमल यादव के निर्वाचित होने की घोषणा की। उसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट मधु चोबदार, दशरथसिंह राठौड़ ने उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप कठातला, सचिव पद पर एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, संयुक्त सचिव पद पर महावीर सिद्ध, कोष सचिव पद पर ओमप्रकाश शर्मा, पुस्तकालय सचिव पद पर किसनलाल शर्मा के निर्वाचित होने की घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पारीक, अशोक पारीक, संतोष प्रजापत, भंवरलाल शर्मा, बनवारीलाल खीचड़, सुरेश कुमार शर्मा, कुंभाराम आर्य, निवर्तमान अध्यक्ष गोवर्धनलाल चौधरी, नरेश सोनी आदि ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए वकीलों की एकता पर बल दिया और बार कोंसिल राजस्थान के सदस्य के रूप में एडवोकेट गजेंद्रसिंह के लिए आगामी दिनों में वोट करने की अपील की। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट सलीम खां मोयल, बसंती खेतान, रजनीकांत सोनी, इमरान खान, प्रियांशु लड़ा, डॉ. करणीदान चारण, मोहम्मद दयान खान, बाघाराम गुलेरिया, हरीप्रसाद दाधीच, बाबूलाल बोहरा सहित अनेक वकील मौजूद रहे। इस अवसर पर नव अध्यक्ष सूरजमल यादव ने कहा कि वकीलों की एकता और वकीलों के हित के लिए कार्यकारिणी को साथ लेकर कार्य किया जायेगा।
फोटो केप्शरन: सुजानगढ़-नई कार्यकारिणी का स्वागत करते वकील।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति