केदारनाथ में लगने वाले छह 6 महीने के भंडारे के लिए रसद सामग्री का पहला ट्रक हुआ रवाना

Apr 29, 2025 - 11:47
 0
केदारनाथ में लगने वाले छह 6 महीने के भंडारे के लिए रसद सामग्री का पहला ट्रक हुआ रवाना

अलवर। श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के द्वारा केदारनाथ धाम में लगने वाले आठवें भंडारे जो की 2 मई से 25 अक्टूबर 2025 तक चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ  उत्तराखंड में मंदिर के बिल्कुल पास लगाया जाएगा। समिति के सेवादारों की ओर से रसद सामग्री का पहला ट्रक दोपहर 2:15 बजे रिवाज रिजॉर्ट (कंपनी बाग के सामने से भगवा ध्वज दिखा कर रवाना किया गया। 
श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की ओर से इस भंडारे में लगभग 5-6 हजार व्यक्ति रोज चाय, नाश्ता एवं दोनों समय का भोजन प्रसादी प्राप्त करते हैं।
 लगभग 100 व्यक्तियों की रुकने की व्यवस्था भी समिति की ओर से ऊपर मंदिर के पास पहले आओ पहले आओ के आधार पर की जाती है।
समिति की ओर से आर पी महावर, विजय सॉल्वेक्स, बाबू झालानी सीबा मसाला, अशोक सैनी अपनाघर शालीमार, सुरेश गुप्ता नीलकंठ, नरेश गुप्ता, महेश मुद्गल, आशीष खंडेलवाल, राजेश जोशी, विष्णु शर्मा, अजय गौड़, हेमंत सैनी, सुरेश यादव, प्रमोद शर्मा, रजनीकांत खंडेलवाल, राजीव शर्मा, मनदीप चौधरी, ड्राइवर राधेश्याम सैनी एवं अन्य सेवादार मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।