गर्मियों की छुट्टियां मना रहा था परिवार, हैदराबाद में लगी आग ने ली 17 की जान; मां से चिपकी मिली चार बच्चों की लाश

गर्मियों की छुट्टियां मना रहा था परिवार, हैदराबाद में लगी आग ने ली 17 की जान; मां से चिपकी मिली चार बच्चों की लाश




हैदराबाद के गुलजार हौज इलाके में 18 मई की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। कृष्णा पर्ल बिल्डिंग में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 मासूम बच्चे भी शामिल थे। हादसे का शिकार हुआ परिवार कारोबारी प्रह्लाद मोदी का था, जो गर्मियों की छुट्टियों के लिए एकत्रित हुआ था।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे चश्मदीद मीर जाहिद ने बताया कि घर में घुसने का एकमात्र रास्ता जल रहा था, इसलिए उन्होंने बगल के मकान की दीवार तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। एक महिला अपने चार बच्चों को सीने से लगाए बैठी मिली, लेकिन करीब जाकर देखा तो पांचों की मौत हो चुकी थी।

चश्मदीदों के मुताबिक, घर के भीतर वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं थी, जिससे पूरा मकान गैस चेंबर में तब्दील हो गया। अधिकतर मौतें जलने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुईं।

हादसे के समय घर में कुल 21 लोग मौजूद थे, जिनमें से केवल 4 की जान बच पाई। बाकी 17 लोग जिंदा जल गए।

प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया है। लोग स्तब्ध हैं कि चंद पलों में पूरा परिवार उजड़ गया।