मृतक किशन लाल सैनी के परिवारजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया... उपखण्ड कार्यालय के बाहर करीब 9 घण्टे चला धरना प्रदर्शन...

Aug 31, 2023 - 15:21
 0


उदयपुरवाटी।
एसडीएम कार्यालय के बाहर सर्व समाज के लोगो ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार 29 अगस्त 2023 को रात्रि में 11 बजे के लगभग किशनलाल पुत्र छोटूराम सैनी निवासी बोदया Kमोड़ जहाज जो कि अपनी पत्नी को कालाभाटा की ढाणी में जागरण में जाने की कहकर घर से निकला था। थोडी देर बाद सूचना मिली कि किशनलाल बेहोश हालत में कालूराम शर्मा के मकान के सामने सड़क पर पड़ा हुआ है। जहा से गुहाला अस्पताल फिर नीमकाथाना अस्पताल पहुचाया गया। प्राथमिक उपचार के वाद गंभीर हालत में किशनलाल को चौमू के बराला अस्पताल में  रैफर कर दिया गया। जंहा इलाज के दौरान किशनलाल सैनी की मौत हो गई। जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर सर्व समाज के लोगों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को एसडीएम कल्पित शिवरान के मार्फत मांग पत्र भेजा। तीन सूत्री मागों को लेकर मृतक किशनलाल के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा मृतक के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। सभी मागे नहीं माने जाने तक एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञापन में रामसिंह, गणेश, सदीप सैनी, मुकेश आदि के हस्ताक्षर थे। इधर विरोध प्रदर्शन कर रहे सर्व समाज के लोगों को नगरपालिका चैयरमैन रामनिवास सैनी, पूर्व प्रधान भगवाना राम सैनी, पौख के पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी छापोली पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशोर सैनी, मुरारी सैनी,काग्रेस नेता रविंद्र भढाना, छात्र नेता विनोद सैनी भूदोली काग्रेस नेता संदीप सैनी,भाजपा नेता रवीं सैनी, मावता सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सैनी, मीनू सैनी, पार्षद अजय तसीड,पार्षद श्यामलाल सैनी,सहित वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे सर्व समाज के लोगो को सम्बोधित किया। शाम को शव का पोस्ट मार्टम करवाने के बाद में करीब 9 घंटे बाद धरना समाप्त हो गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।