इंदासर में सरपंच के घर में घूसकर चोरी, डकैती व फायरिंग के प्रकरण में  गिरफ्तार आरोपी 06 जुलाई तक पुन: पुलिस रिमाण्ड पर, नकजनी की 28 वारदातें की स्वीकार

Jul 4, 2023 - 16:21
 0
इंदासर में सरपंच के घर में घूसकर चोरी, डकैती व फायरिंग के प्रकरण में  गिरफ्तार आरोपी 06 जुलाई तक पुन: पुलिस रिमाण्ड पर, नकजनी की 28 वारदातें की स्वीकार

 
सादुलपुर,। राजगढ तहसील की गोठ्या बड़ी में इन्दासर गाँव में सरपंच सुनील कुमार गोस्वामी के घर में घूसकर 24 जून को अल सुबह करीबन 01 बजे सोने चाँदी के जेवरात व 08 लाख 40 हजार रूपये की चोरी, डैकती व फायरिंग की घटना रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों को सोमवार को रिमाण्ड अवधी समाप्त होने पर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से 06 जुलाई तक पुन: पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। सुभाष चन्द्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी राजगढ ने बताया कि गोठया बड़ी के सरपंच सुनील कुमार गोस्वामी के घर गाँव इन्दासर में घूसकर उनके पुत्र पुनीत कुमार गोस्वामी पर फायरिंग करने, चोरी व डकैती के मामले में आरोपी भूरा पुत्र विजयपाल कश्यप, गुलशन उर्फ पोली पुत्र राजू उर्फ नन्हे कश्यम, राजू उर्फ नन्हे पुत्र भवानी कश्यप, सागर पुत्र छोटू उर्फ श्याम सिंह कश्यम निवासीगण बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद व राजकुमार पुत्र विजयपाल कश्यप निवासी बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद हाल बवाना रोड़ शाबा डेयरी दिल्ली को पुलिस रिमाण्ड अवधी समाप्त होने पर सोमवार दोपहर को राजगढ न्यायालय में पेश किया, जहां से अदालत के आदेश पर उक्त पाँचों आरोपियों अन्य मामलो में पुछताछ हेतु 06 जुलाई तक के लिए पुन: रिमाण्ड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से क्षेत्र में अन्य वारदातों की गहनता से पुछताछ की जायेगी तथा गहन अनुसंधान हेतु साईबर सेल चूरू की मदद ली जा रही है। ज्ञात रहे कि डकैती की घटना के दौरान चोरी, डकैती व फायरिंग के एक आरोपी द्वारा सरपंच के पुत्र पुनीत गोस्वामी निवासी इन्दासर के जाग आने पर गोली मार दी थी, जो उसके हाथ में लगी थी। अनुसंधान अधिकारी सुरेन्द्र बिश्रोई ने बताया कि आरोपी चुस्त, चालाक व बदमाश प्रवृति के हैं, जिनके द्वारा पूर्व की घटनाओं को खुलासा नहीं करने पर आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल व विश्लेषण हेतु साईबर टीम के धर्मवीर कास्टेबल को बुलाया जाकर कॉल डिटेल व विश्ेलषण के बारे में बार-बार आरोपियों से पुछताछ की गई, जिसमें पूर्व की नकबजी घटना में गौठया बड़ी की 01, मेड़ता सिटी की करीब 3, पाली की 2, गुजरात की 2 एवं हरियाणा की करीबन 20 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी लुटपाट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देते समय अपन पास अवैध हथियार रखते है तथा संबन्धित मालिक के जागने पर पकड़े जाने पर जान से बचने के लिए नि:संकोच हथियार का प्रयोग करते है। अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से शेष परहे माल की गहन पुछताछ की जाकर पूर्वकी घटनाओ का  पूर्ण रूप से खुलासा किया जाकर आरोपियों द्वारा दी जानकारी की तस्दीक लोनी गाजियाबाद यूपी तथा ग्राम इन्दासर व रोही इन्दासर में करने हेतु 06 जुलाई 2023 तक पुलिस रिमांण्ड पर लिया गया है। तथा पुलिस मुठभेड़ में जवाबी कार्यवाही करने के दौरान की गई फायरिंग में पैर में गोली लगने से एन्काउंटर में घायल एक आरोपी लखमी उर्फ लखमीचन्द्र पुत्र श्रीराम उर्फ सरनाम कश्यम निवासी रामविहार बनथला पुलिस थाना लोनी जिला गाजियाबाद अभी तक बीकानेर अस्पताल में उपचाराधीन है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।