थानागाजी में जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं

अलवर। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने गुरुवार को थानागाजी क्षेत्र का दौरा कर सरकारी कार्यालयों, पुलिस थाना, सीएचसी, और सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पेयजल, सड़क, और बिजली जैसी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा। ग्राम भागडोली में ट्रांसफार्मर खराबी से उत्पन्न पेयजल संकट पर नया ट्रांसफार्मर तुरंत लगाने के निर्देश दिए।
सीएचसी निरीक्षण में उन्होंने मरीजों से सुविधाओं का फीडबैक लिया और भवन जीर्णोद्धार व साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए। पुलिस थाने में महिलाओं के लिए अलग हेल्प डेस्क बनाने और गश्त नियमित करने को कहा।
ग्राम इंदौक में पीएम कुसुम योजना के तहत लगे सोलर पंप और प्याज की फसल का निरीक्षण कर उन्होंने मॉडल विलेज बनाने के लिए और सोलर पंप लगाने की योजना पर जोर दिया।
सरकारी स्कूलों में ICT लैब की पहल को सराहते हुए उन्होंने सभी विद्यालयों में इसे लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षणिक स्तर सुधारने और बच्चों के कठिन विषयों पर फोकस करने पर भी जोर दिया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी नवज्योति कांवरिया समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।