शिक्षक नहीं पहुंचते स्कूल टाइम पर, ग्रामीणों ने स्कूल के तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

Apr 8, 2023 - 15:50
 0
शिक्षक नहीं पहुंचते स्कूल टाइम पर, ग्रामीणों ने स्कूल के तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

सरदारशहर। तहसील के गांव बायला के राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय के शिक्षकों की कार्यशैली से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल के गेट के आगे तालाबंदी करते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षको को बार-बार समझाने के बाद भी 9 से 10 बजे से पहले शिक्षक स्कूल में नहीं पहुचते है। बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानने वाले शिक्षकों से परेशान होकर ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर 7.50 मिनट पर तालाबंदी करते हुए 8.30 तक शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को स्कूल से हटाने की मांग की। उसके बाद गेट का ताला खोला गया। सुबह 8.30 पर पहुंचे सभी शिक्षकों ने ग्रामीणों से माफी मांगते हुए कहा कि आगे से कोई भी शिक्षक लेट नहीं करेगा। उसके बाद ग्रामीण शांत हो पाए। गांव के ओमकार ने बताया कि प्रधानाचार्य सहित 14 शिक्षक समय पर नहीं पहुचते है। जिसके कारण 520 विधार्थियों की पढाई खराब हो रही है। बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर मजबूर होकर आंदोलन करने का कदम उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि 17 के स्टाफ में से मात्र समय पर 3-4 ही शिक्षक समय पर पहुंचते है। प्रधानाचार्य सतवीर प्रजापत ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मेरे को इस मामले के बारे में जानकारी नही है। पूरा स्टाफ पर समय पर आता है। तालाबंदी की मुझे सूचना नही है। फिर भी लगाया है तो इस मामले की जानकारी ली जायेगी। हालाकिं ग्रामीणों का कहना है हमने प्रधानाचार्य के अश्वासन के बाद भी गेट का ताला खोला गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षक समय पर स्कूल में नहीं आऐंगे तो सोमवार को तालाबंदी की जायेगी।  इस मौके पर बायला गांव में सीनियर सेकेंडरी की स्कूल में 14 स्टाफ में से 7.30 बजे तक विद्यालय में मात्र तीन शिक्षक पहुंचे। जिससे ग्रामीण में काफी रोष रहा। इस मौके पर आदुराम कड़ेला, कालूराम कालवा, सुखाराम पड़िहार, पदमाराम मेघवाल, जयचन्दराम कड़ेला, सहीराम, मामराज, हजारीमल, पृथ्वीराम भाट, ओंकारमल, काशीराम कड़ेला, पूनमचंद कड़ेला, रतनलाल, तेजाराम, ओमकार, शंकरलाल सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।